Newborn baby ko kiss karna chahiye | Should Newborns Be Kissed | Boldsky

2023-04-18 55

बच्चे प्यारे होते हैं और लगभग हर कोई उनकी ओर खिंचा चला आता है। छोटे-छोटे पैर, प्यारी मुस्कान, गोल-मटोल से गाल। उन्हें देखते ही उन पर प्‍यार लुटाने का मन करता है और बहुत सारी क‍िस किए बगैर हम खुद को रोक ही नहीं पाते हैं। किस करना प्यार जताने का एक तरीका है और इसमें कोई हर्ज नहीं है। लेकिन अगर आप एक नवजात शिशु के माता-पिता हैं, तो हम आपको सख्त सलाह देंगे। हर किसी को अपने बच्चे को चूमने न दें, हालांक‍ि हो सकता है आपके खास लोग इस चीज का बुरा मान जाएं, लेकिन इस सख्‍ती पीछे एक वजह छुपी हुई है। केवल बाहरी लोग ही नहीं, यहां तक कि आपको भी अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए क‍िस करने से बचना चाह‍िए।

Children are cute and almost everyone is drawn towards them. Small feet, cute smile, chubby cheeks. On seeing them, we feel like showering love on them and without kissing a lot, we cannot stop ourselves. Kissing is a way of showing love and there is nothing wrong with it. But if you are a parent of a newborn, we have strict advice. Do not let everyone kiss your child, although your special people may feel bad about this thing, but there is a hidden reason behind this strictness. Not only outsiders, even you should avoid kissing for the safety of your child.

#NewbornbabyKoKissKarnaChahiye
~HT.97~PR.111~ED.120~